जयपुर : राजस्थान पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल (एजीटीएफ) ने एक लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर राजवीर गुर्जर उर्फ लारा को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ साल पहले बहरोड थाने पर अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर हवालात में बंद गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को भगाने के मामले में फरार राजवीर गुर्जर को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि राजवीर की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय से एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। वह हरियाणा में महेंद्रगढ़ खैरोली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। अतिरिक्त महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि पांच-छह सितंबर 2019 की दरमियानी रात हरियाणा के गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को बहरोड़ थाना पुलिस ने एक कार एवं 31.90 लाख रुपये नकद सहित गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि अगले दिन गैंगस्टर राजवीर गुर्जर उर्फ लारा सहित अन्य 30 से अधिक बदमाश एके-47 एवं अन्य अत्याधुनिक हथियारों के साथ बहरोड़ थाने पर हमला कर हवालात में बंद पपला गुर्जर को छुड़ाकर ले गए थे।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना के 17 महीने बाद 27-28 जनवरी 2021 को पुलिस की विशेष टीम ने विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को उसकी महिला मित्र जिया के साथ महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था।
उनके मुताबिक, मामले में पुलिस अब तक 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दिनेश ने बताया कि आरोपी राजवीर की तलाश एवं धरपकड़ की कार्रवाई को एजीटीएफ ने 'ऑपरेशन लारा' नाम दिया था।