जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक आय अर्जित करने के कथित मामले में इन्दिरा गांधी पंचायती राज विकास संस्थान, जयपुर में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत एक अधिशासी अभियंता से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अधिकारी रामावतार मीणा द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब 2.77 करोड़ रूपये की आय से अधिक परिसम्पतियां अर्जित करने का खुलासा हुआ जो कि आरोपी की वैध आय से करीब 115 प्रतिशत अधिक है।
गुप्त सूचनाओं और सत्यापन के आधार पर ब्यूरो ने पाया कि मीणा ने कथित तौर पर इंदिरा गांधी नगर जयपुर में लाखों रुपये मूल्य के छह बड़े भूखंड और मकान खरीदे। साथ ही महल रोड जगतपुरा में करोड़ों रुपये मूल्य की जमीनें और अचलपुरा (कोटखावदा), जयपुर और गंगापुर सिटी में भूखंड भी खरीदे थे। करौली जिले के खिरखिड़ा गांव में उनका आलीशान फार्महाउस भी है।
प्रारंभिक जांच में अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े कई लाखों रुपये के वित्तीय लेन-देन का पता चला है।
ब्यूरो की टीमें जयपुर, गंगापुर सिटी और करौली में आरोपी अधिकारी से जुड़े एक दर्जन परिसरों की तलाशी ले रही है, जिसमें इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान स्थित उनका कार्यालय कक्ष भी शामिल है।