कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' रैली -
राजस्थान

पहलगाम हमला : खड़गे ने सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के शामिल ने होने पर उठाए सवाल

पहलगाम हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में नहीं आने के लिए कांग्रेस का पीएम मोदी पर न‍िशाना

जयपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश की बदक‍िस्‍मती है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में वह शामिल नहीं हुए। खरगे आज यहां 'संविधान बचाओ' रैली को संबोधित कर रहे थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, कि यह हमारे देश की बदकिस्मती है कि बैठक में सभी पार्टी के लोग आए लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नहीं आए। उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है।

उन्होंने कहा, देश के स्वाभिमान को जब धक्का लगा तो आप बिहार में चुनावी भाषण करते रहे लेकिन आप दिल्ली नहीं आ सके। क्या आपके लिए दिल्ली दूर है बिहार से ? बात तो बड़ी बड़ी करते हैं। छप्पन इंच की छाती। मैं लडूंगा, घर में घुसूंगा। कम से उस दिन बिहार से आकर हमारी बैठक में बैठते तो सबको मालूम होता कि आपकी योजना क्या है। आप क्या करने वाले हैं। हमसे क्या मदद चाहते हैं ?

SCROLL FOR NEXT