ऑपरेशन सिंदूर 
राजस्थान

‘ऑपरेशन सिंदूर’ : सीएम भजनलाल शर्मा ने 'एक्स' पर लिखा- 'भारत माता की जय'

‘जयतु भारत माता’ : सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों का बुधवार को स्वागत किया। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘भारत माता की जय’ लिखते हुए ‘आपरेशन सिंदूर’ हैशटैग के साथ तिरंगे की इमोजी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

SCROLL FOR NEXT