जयपुर : राजस्थान के कई इलाकों में मॉनसून के कारण भारी बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 234.0 मिलीमीटर बारिश नैनवा में हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य में कई जगह भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने शनिवार को भी 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोटा, अजमेर और जोधपुर , जयपुर, उदयपुर, भरतपुर,दौसा, टोंक,भीलवाड़ा, पाली, जालौर, सिरोही, बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में राज्य में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से लेकर अत्यंत भारी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश नैनवा (बूंदी) में 234.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।
पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने अवदाब के धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने व कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। शनिवार को जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से कमी आने की संभावना है।