कोटा : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा शनिवार को घोषित इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) के परिणाम में राजस्थान के कोटा शहर में रहकर तैयारी करने वाले कई छात्रों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। कोटा में रहकर तैयारी करने वाले छात्र ओम प्रकाश बेहरा ने पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अलावा शहर में तैयारी करने वाले 34 छात्र शीर्ष 100 में शामिल हैं। जेईई-मेन के परिणाम में सौ पर्सेंटाइल अंक लाने वाले 24 छात्रों में से 11 छात्रों ने कोटा के कोचिंग सेंटर में तैयारी की है।
देवदत्त एक अन्य छात्र है जिसने बेहेरा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष रैंक हासिल की है। जेईई-मेन का परिणाम घोषित होने के साथ ही यहां जश्न मनाया गया।बड़ी संख्या में छात्रों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों के निदेशकों और संकाय के सदस्यों ने भी ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाई। इस दौरान कुछ टॉपर्स और उनके माता-पिता भी उपस्थित थे। एक नामी कोचिंग संस्थान के कुल 31 छात्र और एक अन्य कोचिंग सेंटर के तीन छात्रों ने शीर्ष 100 में अपना स्थाना बनाया है।
ओडिशा के मूल निवासी बेहेरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए और अखिल भारतीय रैकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। बेहेरा ने अपने माता-पिता और कोचिंग संस्थान के संकाय के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कक्षा में अध्ययन करने के दौरान संदेह दूर करने और यह तय करने में मदद मिलती है कि क्या पढ़ना है, जबकि परीक्षा में सफल होने के लिए खुद से पढ़ाई करना आवश्यक है।