AI Generated Image  
राजस्थान

राजस्थान के कुछ भागों में हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27-28 नवंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना है।

जयपुर : एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी दिनों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। जयपुर मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27-28 नवंबर को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना है। विशेषकर 27 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, इस तंत्र के असर से 28 नवंबर को अजमेर, जयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने तथा बाकी अधिकतर भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। बीती सोमवार रात सीकर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

SCROLL FOR NEXT