जिंदगी की जंग लड़ रहे राहुल को मिली बड़ी मदद 
राजस्थान

कजाकिस्तान में भारतीय MBBS छात्र को आया ब्रेन स्ट्रोक, एयरलिफ्ट कर लाया गया जयपुर

छात्र के परिजन ने भारत सरकार से मदद की अपील की थी

जयपुर : कजाकिस्तान में मस्तिष्काघात के बाद जीवन और मौत से जूझ रहे राजस्थान के 22 वर्षीय MBBS छात्र को सोमवार शाम विमान से जयपुर लाया गया।

जयपुर के शाहपुरा निवासी मेडिकल के छात्र राहुल घोसल्या को 8 अक्टूबर को मस्तिष्काघात हुआ था। वह 2021 से अस्ताना में था और उसे वहां के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि उसे एयर एम्बुलेंस से जयपुर लाया गया और मेडिकल व जिला प्रशासन की टीम की निगरानी में सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया। छात्र को ICU में भर्ती कराया गया है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने घोसल्या का इलाज शुरू कर दिया है साथ ही उसकी देखभाल के लिए चार सदस्यीय पैनल का गठन किया है।

एसएमएस अस्पताल से एक विशेष ‘क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस’ और चिकित्सकीय दल को उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए तैनात किया गया था।

छात्र के माता-पिता ने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए केंद्र और राज्य सरकारों से उसे बेहतर इलाज के लिए भारत वापस लाने में मदद की अपील की थी। कई सामाजिक संगठन भी छात्र को वहां से लाने में परिवार के प्रयासों में शामिल हुए थे।

SCROLL FOR NEXT