जयपुर में बंधक बनाकर लूटे 
राजस्थान

जयपुर में 2 नौकरों ने महिला को बंधक बनाकर 1.50 करोड़ के जेवरात लूटे

जयपुर में दो नौकरों ने महिला को बंधक बनाकर जेवरात लूटे: पुलिस

जयपुर : जयपुर के अंबाबाड़ी इलाके में 2 नौकरों ने एक कारोबारी की पत्नी को बंधक बनाकर घर से 1.50 करोड़ रुपये कीमत के जेवरात लूट लिये। यह घटना सोमवार शाम को उस समय हुई जब महिला घर में अकेली थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नौकर इंद्रजीत और अशोक कुछ समय पहले ही कारोबारी के यहां काम पर लगे थे। उन्होंने महिला ज्योति (48) को बंधक बनाकर उस पर चाकू से हमला किया और घर से सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गये। अशोक और इंद्रजीत ने वारदात के समय अपने तीसरे साथी राधे को घर पर बुलाया था। इन लोगों ने ज्योति का मुंह तौलिए से बंद कर दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिये। ज्योति का पति देवेंद्र किसी काम से शहर से बाहर गया था और बेटा शैलेश न्यू आतिश मार्केट में अपनी दुकान पर था।

ज्योति के चिल्लाने पर पड़ोस में रहने वाला उसका देवर उसकी आवाज सुनकर घर पहुंचा। उसने ज्योति को मुक्त कराया और परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑटो रिक्शा में बैठकर भाग गए और उनकी तलाश की जा रही है।

SCROLL FOR NEXT