सांकेतिक चित्र 
राजस्थान

अजमेर में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पलटी कार, 4 लोगों की मौत, 1 अन्य घायल

अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर हुआ हादसा

जयपुर : राजस्थान के अजमेर जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार आधी रात के बाद दो बजे अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

उसने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान डीडवाना जिले के चौसला गांव के निवासी सूरज, बजरंग, प्रेमचंद व कमलेश के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT