मौसम ASHOK MUNJANI
राजस्थान

राजस्थान में अनेक जगह भारी बारिश

राज्य में मानसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी

जयपुर : राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में अनेक जगह भारी से अति भारी बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में मानसून की सक्रियता अभी बनी रहेगी। मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक बीते 24 घंटे में विशेषकर पूर्वी राजस्थान में कई जगह भारी से अतिभारी बारिश हुई। सबसे अधिक 180 मिलीमीटर बारिश बारां के मांगरोल में दर्ज की गई।

इसी तरह बारां में किशनगंज में लगभग 110 म‍िमी. और शाहाबाद में 170 म‍िमी. बारिश हुई। वहीं सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, अलवर व झुंझुनू जिले में कहीं कहीं 30 से 60 मिलीमीटर तक बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी या अतिभारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में एक नया मौसमी तंत्र बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में 27 जून से फिर भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

SCROLL FOR NEXT