गणगौर उत्सव -
राजस्थान

राजस्थान में लोकपर्व गणगौर पारंपरिक श्रद्धा से मनाया गया

राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया गणगौर उत्सव

जयपुर : राजस्थान में गणगौर का लोकपर्व सोमवार को पारंपरिक उल्लास से मनाया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी यहां सिटी पैलेस स्थित जनाना ड्योढ़ी में गणगौर माता की पारंपरिक पूजा की। बाद में त्रिपोलिया गेट से शाही जुलूस निकाला गया, जिसमें उनके पुत्र पद्मनाभ सिंह ने भी गणगौर माता की पूजा-अर्चना की। दिया कुमारी ने कहा, जयपुर की गणगौर और तीज की सवारी विश्व भर में प्रसिद्ध है। इस साल भी हमारा प्रयास सभी ऐतिहासिक तथ्यों को जोड़कर इस आयोजन को और बड़ा बनाने का है।

पूरे राज्य में तीज का त्योहार मनाया गया, जहां सुहागिन महिलाओं ने पूजा की और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गणगौर पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, राजस्थान की सांस्कृतिक समृद्धि एवं अखंड सौभाग्य के प्रतीक गणगौर के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। माता पार्वती और भगवान शिव की असीम कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आनंद का संचार करे।

SCROLL FOR NEXT