दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की पिटाई 
राजस्थान

खाटू श्यामजी में श्रद्धालुओं से मारपीट, दो दुकानदारों समेत 4 लोग गिरफ्तार

बारिश से बचने के लिए दुकान के सामने खड़े होने को हुआ विवाद

जयपुर : सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने आए कुछ श्रद्धालुओं से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार मंदिर के पास दो दुकानदारों व उनके कर्मचारियों ने दर्शन करने आए एक परिवार के सदस्यों से मारपीट की। पीड़ित परिवार मध्य प्रदेश से आया था और बारिश के दौरान दुकान के सामने खड़े होने को लेकर दुकानदारों से उनका विवाद हो गया था। मामले में दो दुकानदारों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, तीन महिलाओं और एक लड़की सहित एक परिवार भारी बारिश से बचने के लिए मंदिर के पास दुकान के सामने खड़ा था। दुकानदार ने उन्हें वहां से हटने को कहा। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने उससे बारिश के कारण कुछ मिनट वहां रुकने की अनुमति मांगी, लेकिन दुकानदार ने उन्हें वहां से हटने के लिए मजबूर कर दिया।

परिवार के सदस्य वहां से हट गए लेकिन दुकानदार उनसे बहस करता रहा। जब परिवार की एक महिला ने उसके व्यवहार पर आपत्ति जताई तो वह डंडा लेकर आया और परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। एक अन्य दुकानदार ने भी इस परिवार के सदस्यों से मारपीट की।

खाटू श्यामजी के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि परिवार से मारपीट के आरोप में दो दुकानदारों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया, बारिश के दौरान परिवार के सदस्य एक दुकान पर खड़े थे। दुकानदार ने जब उन्हें वहां से जाने को कहा तो झगड़ा शुरू हो गया। घटना के सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

SCROLL FOR NEXT