मां-बेटे की मौत 
राजस्थान

भीलवाड़ा में हादसा : डंपर की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

मांडल-भीलवाड़ा चौराहे के पास डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

जयपुर : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सड़क हादसे में एक महिला और उसके 2 साल के बेटे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा बुधवार शाम उस समय हुआ जब डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार महिला और उसके दो साल के बेटे की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया।

यह दुर्घटना मांडल थाना क्षेत्र में हुई जब लादू लाल (40) अपनी पत्नी रेखा देवी (35) और बेटे मुकेश (2) के साथ भीलवाड़ा से अपने गांव करेड़ा लौट रहे थे। मांडल-भीलवाड़ा चौराहे के पास उनकी बाइक को पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां रेखा और मुकेश को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि लादू लाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

SCROLL FOR NEXT