प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी -
राजस्थान

'देश में आधुनिक अवसंरचना बनाने का महायज्ञ चल रहा', बीकानेर में बोले पीएम मोदी

किया- पलाना में 26 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण

बीकानेर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक अवसंरचना बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अवसंरचना के कामों पर पहले की तुलना में कई गुना अधिक पैसा खर्च हो रहा है। मोदी ने पलाना (देशनोक) में आयोजित एक कार्यक्रम में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इस अवसर उन्होंने कहा, हमारे देश की सड़कें आधुनिक हों, हमारे देश के हवाई अड्डे आधुनिक हों, हमारे यहां रेल व रेलवे स्टेशन आधुनिक हों, इसके लिए पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया गया है। उन्होंने कहा, बुनियादी ढांचे के इन कामों पर देश पहले जितना पैसा खर्च करता था आज उससे छह गुणा ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है।

मोदी ने कहा कि आज भारत में हो रहे इन विकास कार्यों को देखकर दुनिया भी हैरान है। उन्होंने कहा कि आज भारत अपने ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है और वंदे भारत ट्रेनें, अमृत भारत ट्रेनें, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति व नई प्रगति को दर्शाती हैं। इस कार्यक्रम में उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में 100 से अधिक पुनर्विकसित अमृत स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। उन्होंने कहा, इससे दूर-दराज के इलाकों तक आधुनिक ट्रेनें पहुंची हैं। बीते 11 वर्षों में सैकड़ों रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है। 34 हजार किलोमीटर से ज्यादा की नई पटरियां बिछाई गई हैं। देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम चल रहा है।

मोदी ने कहा कि सरकार रेलवे स्टेशनों का भी आधुनिकीकरण कर रही है। उन्होंने कहा, इन आधुनिक रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन नाम दिया गया है। इनमें से 100 से अधिक अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। लोग सोशल मीडिया पर देख रहे हैं कि इन रेलवे स्टेशन का पहले क्या हाल था और अब कैसे इनकी तस्वीर बदल गई है।

उन्होंने कहा, विकास भी, विरासत भी। इस मंत्र का इन अमृत भारत स्टेशन पर नजारा साफ साफ दिखाई देता है। ये स्थानीय कला और संस्कृति के भी प्रतीक हैं। हर अमृत स्टेशन पर आपको भारत की हजारों साल पुरानी विरासत भी देखने को मिलेगी। मोदी ने कहा कि ये स्टेशन हर राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने का माध्यम बनेंगे और नौजवानों को रोजगार के नए मौके देंगे। मोदी ने कहा कि सरकार अवसंरचना बनाने के लिए जो पैसा खर्च करती है उससे रोजगार व कारोबार के मौके भी बनते हैं।

उन्होंने कहा, यह पैसा मजदूर की जेब में जा रहा है, दुकानदार को मिल रहा है। दुकान व फैक्टरी में काम करने वालों को मिल रहा है। रेत, बजरी, सीमेंट आदि की ढुलाई करने वाले और ट्रक-टेम्पो चलाने वाले लोगों को भी इससे फायदा होता है। मोदी ने कहा कि जब अवसंरचना तैयार हो जाती है, तो उसके कई गुणा और फायदे होते हैं।

उन्होंने कहा, किसान की कृषि उपज कम कीमत पर बाजार तक पहुंचती है और बर्बादी कम होती है। नए उद्योग लगते हैं, पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे पर किए जा रहे काम का बड़ा लाभ राजस्थान को भी हो रहा है। आज राजस्थान के गांव गांव में अच्छी सड़कें बन रही हैं। सीमावर्ती इलाकों में भी शानदार सड़कें बन रही हैं। इसके लिए बीते 11 साल में अकेले राजस्थान में करीब 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

SCROLL FOR NEXT