सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्कॉटिश चर्च कॉलेज से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक प्रोफेसर पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है। कॉलेज प्रशासन ने अभियुक्त फिजिकल एडुकेशन के प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। दूसरी तरफ, इस घटना को लेकर स्कॉटिश चर्च कॉलेज में गुरुवार की सुबह उत्तेजना फैल गई।
क्या है पूरा मामला
कथित तौर पर फिजिकल एडुकेशन विभाग का वह प्रोफेसर गरीब परिवार की छात्राओं को निशाना बनाता था। वह उन्हें अलग-अलग जगहों पर नौकरी दिलाने का वादा करता था। आरोप है कि वह उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था। कई छात्राओं के साथ इस तरह की घटना घट चुकी है। मामला सामने आने के बाद छात्राएं संगठित हुईं और अभियुक्त प्रोफेसर के खिलाफ कॉलेज प्रशासन को जानकारी दी, लेकिन कथित तौर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आखिर में बाध्य होकर छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।