फाइल फोटो 
कोलकाता सिटी

सॉल्टलेक में 4 नयी पानी टंकियों का निर्माण कार्य शुरू

बिधाननगर नगर निगम ने 15 पुरानी टंकियों की मरम्मत का कार्य भी शुरू किया

कोलकाता : हर गर्मी में टैंकर के पानी को तरसने वाले सॉल्ट लेक वासियों के लिए इस बार राहत की बड़ी खबर है। बिधाननगर नगर निगम ने पानी के 15 पुराने टैंक की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है और दिसंबर के अंत तक ज्यादातर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही एडेड एरिया के वार्ड 28, 35 और 36 में चार नई ओवरहेड टंकियां बनाई जा रही हैं। नगर निगम के मेयर-इन-काउंसिल (जल विभाग) तुलसी सिन्हा राय ने बताया, ‘साल्ट लेक की ज्यादातर पानी की टंकियां 50 साल से भी पुरानी हो चुकी हैं। इनकी हालत खस्ता थी। हमने प्राथमिकता के आधार पर सभी 15 टंकियों की मरम्मत शुरू कर दी है। सबसे ज्यादा ध्यान नंबर-5 और नंबर-10 टंकी पर है। इन दोनों को ‘आइडियल टंकी’ की तरह विकसित किया जा रहा है – सिर्फ टंकी ही नहीं, आसपास की जमीन को भी पार्क की तरह सुंदर बनाया जाएगा।’

पुरानी 15 टंकियों की मरम्मत के लिए 29.81 करोड़ रुपये का टेंडर पहले ही जारी हो चुका था, लेकिन काम का दायरा बढ़ने से लागत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। वहीं, साल्ट लेक के एडेड एरिया (वार्ड 28, 35 और 36) में हर घर तक नल का पानी पहुंचाने के लिए चार नई ओवरहेड टंकियां बनेंगी। इसके लिए 62.36 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इस प्रोजेक्ट में नई टंकियों के साथ-साथ नई पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी, ताकि इन इलाकों में भी नगर निगम का नियमित पानी पहुंच सके।

तुलसी सिन्हा राय ने कहा, ‘साल्ट लेक के लोग अभी ज्यादातर नगर निगम के पानी पर ही निर्भर हैं। हमारा पूरा प्रयास है कि आगामी गर्मियों से पहले पानी की यह पुरानी समस्या जड़ से खत्म हो जाए।’ स्थानीय निवासियों में इस तेज़ रफ्तार काम को देखकर खुशी है। एक निवासी ने कहा, ‘हर साल मार्च से ही टैंकर का इंतजार करना पड़ता था। इस बार लग रहा है कि सचमुच राहत मिलेगी।’विधाननगर नगर निगम ने ठान लिया है कि इस बार साल्ट लेक को पानी की एक बूंद की भी किल्लत नहीं होने दी जाएगी।


SCROLL FOR NEXT