कोलकाता : अगले 2 दिनों में उत्तर और दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। दक्षिण बंगाल में अभी तक मानसून नहीं आया है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, फिलहाल बड़े तूफान की संभावना नहीं है। तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को भी दक्षिण बंगाल में यही पूर्वानुमान जताया गया है। बुधवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हो सकती है। उत्तर - दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, मुर्शिदाबाद और नदिया में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।