कोलकाता सिटी

नारकेलडांगा में मेटाडोर की टक्कर से युवक की मौत

कोलकाता : नारकेलडांगा थानांतर्गत मानिकतल्ला मेन रोड पर तेज रफ्तार मेटाडोर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। हादसे में एक युवती भी घायल हो गयी। मृतक का नाम सौम्यदीप विश्वास (21) है। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात सौम्यदीप जब अपनी बाइक चलाकर मानिकतल्ला मेन रोड से गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार मेटाडोर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में घायल व्यक्ति को उद्धार कर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में शामिल वाहन को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

SCROLL FOR NEXT