कोलकाता : आनंदपुर थानांतर्गत ईएम बाईपास स्थित एक बार में युवक से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया गया। मारपीट का आरोप बार के बाउंसर और कर्मियों पर लगा है। घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित रोहित शेख उर्फ जहीर अहमद ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार की देर रात वह ईएम बाईपास के बार में दोस्तों के साथ गया था। वहां पर बैठने के दौरान विवाद होने पर बार के कर्मियों ने उसपर लाठी व डंडे से हमला कर दिया। युवक को बचाने के दौरान उसका दोस्त भी घायल हो गया। घायलों को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया।