कोलकाता सिटी

31 जुलाई तक अंडरग्राउंड पाइपलाइन का काम करना होगा पूरा : मेयर

कोलकाता : मानसून से पहले कोलकाता नगर निगम की तैयारियों का जायजा लेते हुए मेयर फिरहाद हकीम ने विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि केईआईआईपी (कोलकाता पर्यावरण सुधार निवेश कार्यक्रम) को आगामी 31 जुलाई तक महानगर के सभी इलाकों में जारी अंडरग्राउंड पाइपलाइन बैठाने को काम को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की ज्यादातर कैनल की स्थिति ठीक है। फ्लाईओवर तथा केएमडीए क्षेत्रों की स्थिति की भी निगरानी की जा रही है। मेयर ने बताया कि मॉनसून से पहले सभी पंपिंग स्टेशनों और लॉक गेट्स को ठीक करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि केएमसी ने महानगर में स्थित विभिन्न कैनलों से लाखों टन सिल्ट हटाया है ताकि जल निकासी सुचारु हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारी बारिश के दौरान कोलकाता में अधिकतम पांच घंटे से ज्यादा जलभराव नहीं रहेगा। पोर्ट इलाके में ड्रेनेज व्यवस्था की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए मेयर ने कहा कि वहां लंबे समय से डिसिल्टिंग नहीं हो रही है। एक स्टे ऑर्डर के कारण कार्य रुका है। संबंधित विभाग को जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान एडिशनल सीपी (1) डीपी सिंह ने कहा कि बारिश के दौरान कई बार पेड़ गिरने के कारण स्थानीय थाना के अधिकारियों को इलाके में पहुंचने में समय लगता है और ऐसे में अगर केएमसी की ओर से ऐसे इलाकों में एक विसेष टीम तैनात की जाए तो इससे पुलिस एवं आम लोगों को भी सुविधा मिलेगी। इस पर मेयर ने कहा कि केएमसी की केंद्रीय टीम भारी बारिश के दौरान महानगर के विभिन्न वार्डों में नजर रखती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि जब तक बारिश रूके नहीं तब तक पेड़ काटना संभव नहीं होता। मेयर ने कहा कि मॉनसून से पहले संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी तैयारियों का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है।

SCROLL FOR NEXT