कोलकाता : मदद के बहाने एटीएम कियोस्क के अंदर एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 95 हजार रुपये निकाल लिये गये। घटना को लेकर न्यू टेंगरा रोड की रहनेवाली सुलेखा दे ने टेंगरा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुलेखा ने अपनी शिकायत में बताया कि 7 जनवरी की शाम 6.30 बजे वह नब सील लेन माठ के निकट स्थित एक सरकारी बैंक के एटीएम में रुपये निकालने के लिए पहुंची थी। आरोप है कि जब वह एटीएम में रुपये की निकासी कर रही थी तभी किसी ने उसके हाथ से एटीएम कार्ड बदल लिया और उसके अकाउंट से 95 हजार रुपये निकाल लिये। बाद में महिला जब अपने घर पहुंची तो उन्हें मोबाइल पर एटीएम के जरिए 95 हजार रुपये की निकासी का मैसेज मिला। ऐसे में ठगी का अहसास होने पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले बड़तल्ला थाना इलाके में भी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके अकाउंट से हजारों रुपये निकाल लिये गये। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर जालसाजों की तलाश कर रही है।