अलीपुर को महिला को पीटती हुई स्थानीय महिलाएं 
कोलकाता सिटी

अलीपुर में छात्रा की मौत के बाद भड़के लोग, मां-बाप को पीटा

आरजी कर कांड के अभियुक्त संजय राय की भांजी है मृत छात्रा

कोलकाता : अलीपुर की विद्यासागर कॉलोनी में छात्रा संजना सिंह की संदिग्ध मौत के बाद मंगलवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उत्तेजित भीड़ ने मृत किशोरी की सौतेली मां और पिता पर घर से निकलते ही हमला बोल दिया। सौतेली मां की नाक-मुंह पर थप्पड़ बरसाए गए, जबकि पिता को घेरकर जूता-चप्पल से पीटा गया और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। सूचना मिलते ही अलीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बचाकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गई। अस्पताल जाते समय मृत किशोरी के पिता भोला सिंह ने दुखी स्वर में कहा, ‘मेरी इकलौती बच्ची मुझे छोड़कर चली गई, अब जीवन में जीने का कोई कारण नहीं बचा।’

क्या था मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना सोमवार की है, जो काली पूजा के दिन घटी। अलीपुर इलाके में एक घर की आलमारी में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। संजना की दादी ने आरोप लगाया कि बच्ची को बेल्ट से पीटा जाता था। वहीं, मृत छात्रा की गृह शिक्षिका ने बताया कि रात के 2-3 बजे तक पढ़ाई कराई जाती थी। पढ़ाई नहीं करने पर दीवार से सिर टकराने को मजबूर किया जाता था। छात्रा की गृह शिक्षिका ने कहा, ‘अगले दिन गणित और अंग्रेजी की परीक्षा थी। रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक पढ़ाई होती थी। रिजल्ट खराब होने पर उसे मारा-पीटा जाता था। मैंने कई बार खिड़की से देखा कि उसके पिता और मां उसे मार रहे थे। उन्होंने आगे कहा, ‘शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के अत्याचार होते थे। हमें न्याय चाहिए। जानना चाहते हैं कि किसने उसे मारा और आखिर वह कैसे मर गई। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

संजय राय से जुड़ाव

पुलिस के मुताबिक, मृत किशोरी आरजी कर मामले के दोषी संजय राय की भांजी थी। किशोरी की दादी ने बताया कि घर में सौतेली मां अक्सर बच्ची पर अत्याचार करती थी, जिससे मासूम बच्ची मानसिक रूप से टूटने लगी। संभवतः इसी कारण उसने यह कदम उठाया। किशोरी की जैविक मां की मौत काफी पहले हो चुकी है। इसके बाद पिता ने अपनी साली (संजय राय की बहन) से शादी कर ली थी। खुलासे के बाद मंगलवार की सुबह भीड़ ने सौतेली मां के बाल पकड़कर उसे पीटा और चेहरे पर अनगिनत थप्पड़ जड़े। पिता को जूतों से पीटा गया। पुलिस ने दोनों को बचाया और पहले स्थानीय अस्पताल, फिर थाने ले गई। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉटम में प्राथमिक तौर पर बच्ची की मौत कारण आत्महत्या बताया गया है। घटना को लेकर थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है।

SCROLL FOR NEXT