सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 135 व्यापार संगठनों से जुड़े 250 से अधिक वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने आज कानून-व्यवस्था, सुरक्षा एवं व्यापारियों की साइबर सुरक्षा विषय पर आयोजित एक उच्चस्तरीय संवाद बैठक में भाग लिया। यह कार्यक्रम कॉन्फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशंस (CWBTA) द्वारा कोलकाता पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (PTS), एजेसी बोस रोड, कोलकाता में सम्पन्न हुआ, जिसमें कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, CWBTA के पदाधिकारी तथा विभिन्न बाजारों, वाणिज्यिक केंद्रों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्य संगठनों ने सक्रिय भागीदारी की।
बैठक में मनोज वर्मा, आईपीएस, माननीय पुलिस आयुक्त, कोलकाता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ रुपेश कुमार, आईपीएस (संयुक्त पुलिस आयुक्त), डॉ. प्रणव कुमार, आईपीएस (अपर पुलिस आयुक्त), अभिषेक मोदी (उप पुलिस आयुक्त – साइबर क्राइम) एवं प्रियब्रत राय, आईपीएस (उप पुलिस आयुक्त – दक्षिण डिवीजन) भी मंचासीन रहे।
CWBTA के अध्यक्ष सुशील पोद्दार ने स्वागत भाषण दिया तथा बाद में प्रश्न–उत्तर सत्र का संचालन किया, जिससे व्यापारियों को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सीधे संवाद कर अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखने का अवसर मिला।
कार्यक्रम में CWBTA के प्रमुख संरक्षक एवं वरिष्ठ सदस्य वी के भंडारी, सी के वर्धराजन, प्रदीप लुहारिवाला, एन के कपूरिया, एस के चोरारिया, जी डी बागरी, फिरोज एच अली, अभिषेक अग्रवाल,धिमान दास, प्रदीप खेतान, गोकुल बिहारी साह, तारक दास एवं चंदन राय सहित राज्य भर के अनेक व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संरक्षक वी के भंडारी ने पुलिस आयुक्त एवं उनकी टीम के प्रति साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए आभार व्यक्त किया तथा सुझाव दिया कि व्यापारियों के हित में ऐसे संवाद कार्यक्रम प्रत्येक माह आयोजित किए जाने चाहिए।
बैठक में कानून-व्यवस्था, साइबर अपराध, डिजिटल धोखाधड़ी, व्यापारी सुरक्षा एवं अनुपालन संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। कोलकाता पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचाव के महत्वपूर्ण उपाय साझा किए तथा व्यावसायिक क्षेत्रों में सक्रिय पुलिसिंग का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने बाजार सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी, जबरन वसूली तथा त्वरित शिकायत निवारण जैसी जमीनी समस्याओं को भी सामने रखा। कार्यक्रम का समापन CWBTA एवं कोलकाता पुलिस के बीच निरंतर समन्वय बनाए रखने की सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ हुआ, जिससे कोलकाता एवं पश्चिम बंगाल में शहरी व्यापार सुरक्षा, साइबर जागरूकता एवं व्यावसायिक विश्वास को और सुदृढ़ किया जा सके।