रज्जाक खान 
कोलकाता सिटी

मृतक रज्जाक खान की पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ममता की मानवीय पहल

कोलकाता: पिछले 10 जुलाई की शाम को घर लौटते समय बीच सड़क पर गोली मारकर भांगड़ के तृणमूल नेता रज्जाक खान की हत्कोया कर दी गयी थी। अब इस सनसनीखेज हत्या के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृत नेता के परिवार के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को कैनिंग से विधायक शौकत मोल्ला रज्जाक के घर पहुंचे और परिवार को आश्वासन दिया कि रज्जाक की पत्नी खदीजा बीबी को ग्रुप-डी की सरकारी नौकरी दी जाएगी। परिवार के अनुसार, रज्जाक की पत्नी, बेटी और बेटे सहित चार सदस्यों का पूरा भरण-पोषण उन्हीं पर निर्भर था। अब उनकी मौत के बाद परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मानवीय पहल करते हुए रज्जाक की पत्नी के लिए नौकरी की व्यवस्था की है। शौकत ने कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर यह नौकरी दी जा रही है। हम सोमवार को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करेंगे ताकि प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा सके। इस कदम को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं और रज्जाक के समर्थकों ने राहत की सांस ली है, हालांकि हत्या की जांच को लेकर सवाल अब भी बरकरार है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।

SCROLL FOR NEXT