कोलकाता सिटी

दुर्गा पूजा पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का खास जश्न

सन्मार्ग संवाददाता 

कोलकाता :
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का त्योहार पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी संस्कृति और परंपरा के रंग में रंगकर खास पहल की। एयरलाइन का बोइंग विमान VT-BXG बागडोगरा से बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ, जिसकी टेलफिन पर बंगाल की प्रसिद्ध जामदानी बुनाई से प्रेरित डिज़ाइन सजाया गया है। जामदानी एक पारंपरिक हस्तकरघा कला है, जो अपने बारीक और जटिल पैटर्न के लिए जानी जाती है और बंगाल की शान मानी जाती है।

एयरलाइंस की ख़ास पेशकश


बागडोगरा एयरपोर्ट पर इस मौके को और खास बनाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू सदस्य जामदानी परिधान में नजर आए। उन्होंने विमान के साथ खड़े होकर त्योहार और परंपरा के इस मेल को गर्व से प्रदर्शित किया। विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी त्योहार की मिठास का अनुभव कराया गया। इसके लिए उन्हें ‘गौरमेयर’ संदेश तिरामिसू परोसा गया, जिसने यात्रा को और भी यादगार बना दिया।


रिकॉर्ड उड़ानों का संचालन करती है एयरलाइंस

एयर इंडिया एक्सप्रेस पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही है। एयरलाइन बागडोगरा से हर सप्ताह 70 उड़ानें और कोलकाता से 130 से अधिक उड़ानें संचालित करती है। त्योहारों के मौसम में यह नेटवर्क न सिर्फ यात्रा को आसान बनाता है, बल्कि लोगों, जगहों और संस्कृति को भी जोड़ने का काम करता है।

एयरलाइन का Tales of India अभियान देश की विविध सांस्कृतिक और हस्तशिल्प परंपराओं को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसके तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस विभिन्न क्षेत्रों की खास कलाओं और वस्त्र परंपराओं को विमान की सजावट और क्रू के परिधानों में शामिल करती है। दुर्गा पूजा पर जामदानी की झलक दिखाकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बार फिर परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम पेश किया है।

SCROLL FOR NEXT