कोलकाता सिटी

West Bengal Madhyamik Pariksha 2025: आज से माध्यमिक की परीक्षा शुरू, सेंटर पर उमड़ी भीड़

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों और अभिभावकों का जमावड़ा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल आज यानि 10 फरवरी से माध्यमिक (10वीं) की परीक्षा शुरू हो गई है। इसे लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें कि यह परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी। वैसे परीक्षा का समय सुबह 10:45 बजे से 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

राज्य भर में कुल 2,683 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि इस साल 9.8 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जिनमें से 5,55,950 छात्राएं, जबकि 4,28,803 छात्र शामिल हैं। इस बार छात्रों की संख्या छात्राओं की तुलना में लगभग 1.27 लाख कम है।

वैसे माध्यमिक परीक्षाओं के लिए सरकार द्वारा विशेष सरकारी बस सेवाओं की भी व्यवस्था की गई है। माध्यमिक के लिए 10, 11, 15, 17, 18, 19, 20 और 22 फरवरी को विशेष सरकारी बस सेवा की भी व्यवस्था की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

जबकि बंगाल बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से पहले अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।

SCROLL FOR NEXT