कोलकाता सिटी

West Bengal Local Train: नए साल से ट्रेनों की समय-सारणी में होगा बदलाव

कोलकाता : 1 जनवरी से पूर्व रेलवे की समय-सारणी में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों के तहत, कुछ नई ट्रेनों की शुरुआत हो रही है, जबकि कई ट्रेनों के समय और मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। रेलवे द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के बाद, कई नई ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ कुछ ट्रेनों के मार्ग भी विस्तारित किए गए हैं। रेल सूत्रों के मुताबिक, आगामी 1 जनवरी से पूर्व रेलवे के मैन और कोर्ड शाखा के अलावा, नैहाटी समेत कई अन्य शाखाओं में तीसरी और चौथी लाइनें भी शुरू हो रही हैं। इसके साथ ही, कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का समय भी बदलने वाला है।

मुख्य बदलाव:

  1. नई ट्रेनें:
    • कृष्णनगर-रानाघाट लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।
    • दो हावड़ा-सिंगुर लोकल ट्रेनों के मार्ग का विस्तार होगा, एक तारकेश्वर तक चलेगी और दूसरी हरीपाल तक।
  2. समय में बदलाव:
    • 42 दूरदराज की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रा समय में कमी की गई है।
    • 63 एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रा समय में 5 मिनट से लेकर 55 मिनट तक की कमी की गई है।
    • 8 MEMU, DEMU और EMU ट्रेनों के यात्रा समय में 6 मिनट से लेकर 20 मिनट तक की कमी आई है।
    • 86 पैसेंजर ट्रेनों, 44 DEMU पैसेंजर ट्रेनों और 146 MEMU पैसेंजर ट्रेनों की क्रम संख्या में भी बदलाव किया गया है।
  3. समय में बदलाव:
    • सियालदह-दार्जिलिंग मेल: यह ट्रेन अब 10:05 बजे की बजाय 10:15 बजे सियालदह से चलेगी।
    • हावड़ा-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस: यह ट्रेन अब 3:15 बजे की बजाय 2:00 बजे हावड़ा से रवाना होगी।
    • कोलकाता-योगबानी एक्सप्रेस: यह ट्रेन 8:55 बजे की बजाय 9:45 बजे कोलकाता से चलेगी।
    • हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस: यह ट्रेन 10:40 बजे की बजाय 11:05 बजे हावड़ा से रवाना होगी।

नए साल से लागू होने वाले इन बदलावों से यात्रा के समय में सुधार होगा और यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे।

SCROLL FOR NEXT