कोलकाता सिटी

यू ट्यूब वीडियो देख ज्वेलरी खरीदने पंहुचे लोगों ने व्यवसायी पर कर दिया हमला

कोलकाता : सोशल मीडिया के आने के बाद से पूरे विश्व भर में लोगों के लिए व्यवसाय करना आसान हो गया। अब एक व्यवसायी अपने दुकान में बैठकर यू ट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड कर छोटे कसबों में रहने वाले युवाओं को व्यवसाय करने का ऑफर दे रहा है। कई लोग इससे लाभांवित भी हो रहे हैं। अपने व्यवसाय का विस्तार करने की चाहत में बड़ाबाजार के एक इमीटेशन ज्वलेरी के व्यवसायी ने यू ट्यूब पर अपनी दुकान का वीडियो अपलोड किया था। उक्त वीडियो देखकर दो लोग उसके पास से सस्ती कीमत पर सामान खरीदने के लिए पहुंचे लेकिन यह व्यवसायी के लिए महंगा पड़ गया। शुक्रवार की दोपहर व्यवसायी की दुकान में इमीटेशन ज्वेलरी खरीदने आए दो युवकों ने रुपये मांगने पर व्यवसायी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत के जैक्सन लेन की है। घायल व्यवसायी का नाम नौशाद अली (50) है। वह हावड़ा के बांकड़ा का रहनेवाला है। व्यवसायी को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। उसे 14 टांके लगे हैं। पुलिस ने मामले में दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शेख इस्लाम (30) और शेख अबुलहसीम (27) हैं।

क्या है पूरा मामला?

दोनों पुरुलिया के होनरा इलाके के रहनेवाले हैं। उनके कब्जे से चाकू बरामद किया गया है। क्या है पूरा मामला जानकारी के अनुसार बड़ाबाजार के इमीटेशन ज्वेलरी व्यवसायी नौशाद अली ने यू ट्यूब पर अपनी दुकान का वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में उसने विभिन्न तरीके की इमीटेशन ज्वेलरी बेचने के साथ ही उसका व्यवसाय करने पर काफी मुनाफा कमाने का ऑफर दिया था। उक्त वीडियो देखकर पुरुलिया के होनरा के रहनेवाले शेख इस्लाम और शेख अबुल हासेम शुक्रवार की दोपहर उसकी दुकान पर पहुंचे। पहले तल्ले पर स्थित दुकान में जाने के बाद उन्होंने व्यवसायी नौशाद अली के पास से पहले 27 हजार रुपये की इमीटेशन ज्वेलरी खरीदी। ऐसे में जब व्यवसायी ने रुपये मांगा तो अभियुक्तों ने कहा कि उनके पास रुपये नहीं है । इसके बाद वे लोग एटीएम से रुपये निकालने के बहाने दुकान से निकले और सेंट्रल मेट्रो स्टेशन की तरफ चले गए। आरोप है कि थोड़ी देर बाद वे लोग वापस लौटे तो बिना रुपये के सामान देने के लिए दबाव देने लगे। व्यवसायी ने सामान देने से मना किया तो अभियुक्त सामान छीनकर भागने लगे। विरोध करने पर अभियुक्त शेख इस्लाम ने चाकू से उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। व्यवसायी की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां पर गश्त लगा रहे हैं कोलकाता पुलिस के डीडी के वॉच सेक्शन के कांस्टेबल ने अभियुक्तों को रंगेहाथ पकड़ लिया। घटना क सूचना बड़ाबाजार थाने की पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

एटीएम से रुपये निकालने की जगह 30 रुपये में खरीदा चाकू

पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यवसायी की दुकान से निकलने के बाद दोनों एटीएम से रुपये निकालने के लिए गए थे। अबियुक्तों ने प्राथमिक पूछताछ के दौरान बताया कि एटीएण में जाने के दौरान उनका एटीएम रास्ते में गिर गया। ऐसे में उन्होंने कैनिंग स्ट्रीट की एक दुकान से 30 रुपये में चाकू खरीदा और फिर दुकान में सामान लेने आ गए। वे लोग इमीटेशन ज्वेलरी का व्यवसाय करना चाहते थे लेकिन व्यवसायी बिना रुपये के सामान देने को राजी नहीं था। इसलिए झगड़ा होने पर गुस्से में शेख इस्लाम ने चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT