सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : टॉलीगंज के वार्ड 113 तृणमूल कांग्रेस और स्थानीय नगरपालिका प्रतिनिधि अनीता कर मजूमदार की पहल पर बांसद्रोनी विवेकानंद एसोसिएशन में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन मंत्री अरूप विश्वास ने किया। मौके पर मौजूद मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, सांसद माला रॉय, सायनी घोष, कोलकाता नगर निगम के एमएमआईसी देवाशिष कुमार, बोरो चेयरमैन तारकेश्वर चक्रवर्ती और टॉलीगंज और जादवपुर के नगर निगम प्रतिनिधिगण।