कोलकाता सिटी

बंगाल विधानसभा में मना वन महोत्सव

प्रकृति बचेगा तो हमारा भविष्य भी रहेगा सुरक्षित

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में शुक्रवार को वन उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्पीकर विमान बनर्जी, डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी, संसदीय मामलों के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, बीरबाहा हासदा, चीफ व्हीप निर्मल घोष, डिप्टी चीफ व्हीप देवाशिष कुमार, विधायक सुप्ति पांडे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। स्पीकर ने वृक्षारोपण के साथ ही पर्यावरण बचाव का संदेश दिया। मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि प्राकृति को बचाना है तो पेड़ - पौधे लगाने जरूरी है। वन मंत्री बीरबाहा हासदा ने कहा कि केवल वृक्षारोपण करने से काम नहीं चलेगा बल्कि उसकी देखभाल भी करनी जरूरी है। मंत्री ने कहा कि पौधे लगाने की जिम्मेदारी केवल विभाग की नहीं बल्कि आम लोगों को भी पर्यावरण रक्षा पर ध्यान देना होगा। प्रकृति बचेगा तो हमारा भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।

SCROLL FOR NEXT