कोलकाता सिटी

फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के जरिये किया पासपोर्ट आवेदन, यूपी का युवक गिरफ्तार

गार्डनरिच थाना की घटना

कोलकाता : महानगर में फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना गार्डनरिच थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम एहसान खान है। वह यूपी के लखनऊ का रहनेवाला है। कोलकाता पुलिस के सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने उसे गार्डनरिच इलाके से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले एहसान ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। उसने जो बर्थ सर्टिफिकेट जमा किया था उसमें पता सुंदरवन के गोसाबा इलाके के एक ग्राम पंचायत का था। जांच में पुलिस अधिकारियों को उक्त बर्थ सर्टिफिकेट पर संदेह हुआ। जांच के दौरान पुलिस उक्त ग्राम पंचायत पहुंची और पाया कि वह बर्थ सर्टिफिकेट नकली है। इसके बाद ही गार्डनरिच थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 21 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।


SCROLL FOR NEXT