कोलकाता : प्रगति मैदान थानांतर्गत धापा रोड स्थित मकान से एक युवक का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतक का नाम रोहन राम (23) है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 3.50 बजे युवक को फंदे से लटकता देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।