कोलकाता : पार्क स्ट्रीट थानांतर्गत एजेसी बोस रोड स्थित फुटपाथ में एक व्यक्ति की अस्वाभाविक परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक का नाम मो.कईम अली अंसारी (51) है। वह बिहार के नवादा का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 7.30 बजे अधेड़ को फुटपाथ पर अचेत पड़ा देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मृतक के मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।