REP
कोलकाता सिटी

न्यू टाउन के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई।

कोलकाताः कोलकाता के बाहरी इलाके न्यू टाउन में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात को उस समय हुई, जब असित महतो और प्रणयदीप मांझी नामक दो युवक विपरीत दिशाओं से अपनी मोटरसाइकिलों पर आ रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रहे दोनों बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सवार अपने वाहनों से कई मीटर दूर जा गिरे।

अधिकारी ने बताया कि असित महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल प्रणयदीप मांझी को स्थानीय लोगों ने तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मांझी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच जारी है।

SCROLL FOR NEXT