फाइल फोटो 
कोलकाता सिटी

पार्क स्ट्रीट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

क्रिसमस के मद्देनजर लोग पहुंचेंगे पार्क स्ट्रीट

कोलकाता : क्रिसमस से पहले रविवार होने के कारण पार्क स्ट्रीट इलाके में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। आज पार्क स्ट्रीट क्षेत्र में 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या सुरक्षा चूक को रोका जा सके। सूत्रों के अनुसार, पार्क स्ट्रीट एवं जे.एल. नेहरू रोड क्रॉसिंग और पार्क स्ट्रीट एवं रफी अहमद किदवई रोड पर विशेष निगरानी के लिए दो वॉच टावर बनाए जा रहे हैं। इन वॉच टावरों से पूरे इलाके पर लगातार नजर रखी जाएगी। इसके अलावा डीडी (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट) के सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी भी इलाके में सक्रिय रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पार्क स्ट्रीट इलाके में अतिरिक्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शाम होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे और पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे। पार्क स्ट्रीट और आसपास के क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पार्क स्ट्रीट और शेक्सपियर सरणी थानों की टीम दोपहर से ही सड़कों पर उतरकर पैदल गश्त करेगी। भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की भी विशेष तैनाती की गई है। वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि जाम की स्थिति न बने। कोलकाता पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।


SCROLL FOR NEXT