सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेज क्रॉस विंड के कारण उड़ान संचालन पर असर पड़ा। खराब मौसम की स्थिति के चलते दो उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली से कोलकाता आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट और बागडोगरा से आ रही इंडिगो की उड़ान को कोलकाता में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी, जिसके चलते दोनों विमानों को भुवनेश्वर व रांची एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, रात करीब 9:23 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट और 9:28 बजे इंडिगो की फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।
इस मौसम संबंधी व्यवधान के कारण हवाई अड्डे पर लगभग आधे घंटे तक उड़ान संचालन प्रभावित रहा। हालांकि, एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयरलाइन स्टाफ की तत्परता से स्थिति को जल्द संभाल लिया गया और बाकी उड़ानें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होने लगीं। पोइला बैशाख के दिन यात्रियों की भारी आवाजाही के बीच मौसम की इस चुनौती ने थोड़ी असुविधा जरूर पैदा की, लेकिन हवाई अड्डे प्रशासन की कुशल व्यवस्था से किसी बड़ी परेशानी से बचाव हो सका।