सांकेतिक चित्र  
कोलकाता सिटी

इंटाली डकैती मामले में टैक्सी ड्राइवर सहित दो गिरफ्तार

कोलकाता : टैक्सी में हथियार दिखाकर 2 करोड़ 66 लाख रुपये की डकैती मामले में कोलकाता पुलिस की डीडी टीम ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम शेख शाहरुख (20) और आलमगीर खान उर्फ बाबू (36) हैं। आलमगीर पेशे से टैक्सी ड्राइवर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डकैती की घटना को पूर्वनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। टैक्सी ड्राइवर आलमगीर को पहले से ही विदेशी मुद्रा कंपनी के सामने टैक्सी लेकर खड़ा होने को कहा गया था। दूसरी ओर, शाहरुख की जिम्मेदारी थी कि जैसे ही कंपनी का कर्मचारी पैसे लेकर टैक्सी में चढ़ें, वह गिरोह के बाकी सदस्यों को सूचना दे। डकैती की घटना में पुलिस ने पहले ही शिकायतकर्ता और विदेशी मुद्रा कंपनी के कर्मचारी ऋजु हाज़रा, संजीव दास और मोहम्मद सरफराज को गिरफ्तार कर लिया है।

अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया। मामले की जांच में पाया गया है कि ऋजु कंपनी की ओर से पैसे ले जाने का काम करता था। घटना वाले दिन वह खुद पैसे लेकर नहीं गया, लेकिन उसने टैक्सी में बड़ी रकम ले जाने की सूचना अपने दूर के रिश्तेदार संजीव को दी थी। इसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और इलाके के सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर समेत कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अभी तक लूटी गई रकम बरामद नहीं की जा सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT