कोलकाता : पार्क स्ट्रीट थाना इलाके से 20 मोबाइल फोन चुराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम निजामुद्दीन और बाबर अली है। कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन ने दोनों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के दौरान 20 मोबाइल फोन गायब हो गया था। घटना को लेकर पार्क स्ट्रीट थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। रविवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 12 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। वहीं दूसरी तरफ मैदान थाने की पुलिस ने एक मोबाइल चोरी के मामले में असित सरकार नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया। रविवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।