सांकेतिक चित्र 
कोलकाता सिटी

स्ट्रैंड रोड से दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

अत्याधुनिक हथियार और कारतूस बरामद

कोलकाता: दिल्ली में हाल ही में हुए विस्फोट के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। नए साल के जश्न से पहले कोलकाता को भी कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। इसी सतर्कता के बीच कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्ट्रैंड रोड इलाके से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अत्याधुनिक हथियार और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग हथियारों के साथ स्ट्रैंड रोड इलाके में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक विशेष टीम ने इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया। पूछताछ के दौरान जब उनके पास मौजूद एक बड़े बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से हथियार और कारतूस बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवींद्र प्रसाद (32) और जितेंद्र प्रसाद (29) के रूप में हुई है। दोनों आपस में भाई हैं और हावड़ा के गोलाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलकिया इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के बैग से तीन हथियार बरामद किए हैं, जिनमें वन-शॉटर और 7 एमएम पिस्टल शामिल हैं। इसके अलावा करीब 21 राउंड कारतूस भी जब्त किए गए हैं।

एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हथियारों को शहर में किस उद्देश्य से लाया गया था और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपियों का संबंध किसी बड़े संगठित हथियार तस्करी गिरोह से है। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर से ही कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। खास तौर पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों, पर्यटन स्थलों, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। नए साल को लेकर शहर में हाई अलर्ट जारी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

SCROLL FOR NEXT