सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जैसे-जैसे गणतंत्र दिवस नज़दीक आ रहा है, देशभक्ति और उत्सव का माहौल हर घर में महसूस किया जा सकता है। ध्वजारोहण, पारिवारिक मिलन और सुकून भरे लंबे अवकाश के बीच यह समय मनोरंजन के ज़रिये यादगार पल बनाने का भी है। इस खास मौके पर ऐसी कहानियाँ देखना, जो साहस, स्वतंत्रता, संघर्ष और मानवीय मूल्यों को उजागर करें, उत्सव के रंग को और गहरा कर देता है।
एयरटेल इंटरनेट टेलीविजन सेवा इस गणतंत्र दिवस को और खास बनाने का अवसर देती है। 29 से अधिक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म, 600 से ज़्यादा लाइव टीवी चैनल और विशाल ऑन-डिमांड कंटेंट लाइब्रेरी के साथ यह सेवा पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का संपूर्ण अनुभव प्रदान करती है। बड़ी स्क्रीन पर सिनेमाई गुणवत्ता के साथ पसंदीदा कार्यक्रम देखना इस लंबे सप्ताहांत को सच्चा उत्सव बना सकता है।
इतिहास, रोमांच और देशभक्ति से भरपूर शृंखलाओं में “फ़्रीडम ऐट मिडनाइट – सत्र दो” (सोनी लिव) स्वतंत्रता के बाद के भारत के राजनीतिक संघर्ष को संवेदनशीलता से प्रस्तुत करती है। वहीं “द नाइट मैनेजर – सत्र दो” (अमेज़न प्राइम वीडियो) एक सशक्त जासूसी कथा के माध्यम से नैतिक संघर्ष और साहस को दर्शाती है। फैंटेसी और राजनीतिक षड्यंत्र पसंद करने वालों के लिए “अ नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स” (जियो हॉटस्टार) एक आकर्षक विकल्प है।
रोमांच पसंद दर्शकों के लिए “तस्करी : तस्करों का जाल” (नेटफ्लिक्स) और “हाईजैक – सत्र दो” (एप्पल टीवी+) उच्च जोखिम, तेज़ घटनाक्रम और तनावपूर्ण क्षणों से भरपूर हैं। वहीं, देशभक्ति की भावना को और मजबूत करने के लिए “120 बहादुर” जैसी फ़िल्म 1962 के रेज़ांग ला युद्ध के अदम्य साहस को नमन करती है।
इसके अलावा, “बॉर्डर”, “शेरशाह”, “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” और “राज़ी” जैसी कालजयी देशभक्ति फ़िल्में गणतंत्र दिवस पर देखने के लिए आदर्श हैं, जो बलिदान, कर्तव्य और राष्ट्रप्रेम की भावना को जीवंत करती हैं।
एयरटेल इंटरनेट टेलीविजन सेवा की योजनाएँ ₹699 से शुरू होती हैं, और उत्सव ऑफ़र के तहत एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिये 30 दिनों की निःशुल्क सेवा भी उपलब्ध है। इस गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता और गर्व का उत्सव उन कहानियों के साथ मनाइए जो प्रेरित करें, भावुक करें और मनोरंजन को एक नई ऊँचाई दें।