कोलकाता सिटी

न्यू अलीपुर में सड़क पर खड़े 30 ट्रकों में तोड़फोड़, पुलिस कर्मियों पर लगा आरोप

तोड़फोड़ के आरोप में न्यू अलीपुर थाना के 4 एसआई सस्पेंड

कोलकाता : न्यू अलीपुर थानांतर्गत स्टेशन रोड इलाके में सड़क किनारे खड़े ट्रकों में पुलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ की गयी। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने करीब 30 से 35 ट्रकों के कांच तोड़ने के अलावा उनके टायर पंक्चर कर दिये। आरोप है कि यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व चेतावनी या नोटिस के की गई। इस आरोप के केंद्र में स्वयं पुलिस अधिकारी हैं। ट्रक मालिकों की शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने न्यू अलीपुर थाना के 4 सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किये गये पुलिस कर्मियों में एसआई सुरोजीत राय, एसआई राजर्षि दे, एसआई श्यामल सरकार और एसआई पी.के राय शामिल हैं। लालबाजार की ओर से इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात को न्यू अलीपुर इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल से स्थानीय न्यू अलीपुर थाने की पुलिस को फोन कर कहा गया कि अस्पताल की तरफ आने वाली सड़क पर काफी ट्रक खड़े हैं। इसके कारण एंबुलेंस को अस्पताल में मरीजों को लेकर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस सड़क पर वाहनों के आवागमन को ठीक करने के लिए उपयुक्त कदम उठाये। पुलिस सूत्रों के अनुसार अस्पताल से थाने में फोन आने के बाद ट्रकों को ठीक से इलाके में खड़ा करने की बात कहने को लेकर थाने से कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो एक भी ट्रक का ड्राइवर उन्हें नहीं मिला। काफी प्रयास के बाद भी किसी चालक के नहीं मिलने के बाद पुलिसकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और वहां खड़े लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रकों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना को लेकर कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी (हेडक्वार्टर) मिराज खालिद ने कहा कि इस घटना पर विभागीय डीसी ने सख्त कार्रवाई की है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर तोड़फोड़ में लिप्त पाये गये पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। विभागीय जांच में दोषी पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

ट्रक मालिकों ने घटना का किया विरोध

ट्रक मालिकों का कहना है कि वे पिछले लगभग चालीस वर्षों से उक्त स्थान पर अपने वाहनों को खड़ा करते आ रहे हैं। अब तक इसको लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति या नोटिस नहीं दी गई थी। ट्रक मालिकों और चालकों का आरोप है कि न्यू अलीपुर थाने के पीछे रेलवे साइडिंग के पास बड़ी संख्या में मालवाहक वाहन पार्क किए जाते हैं। उनका दावा है कि रात लगभग साढ़े बारह बजे 5-6 पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, जो नशे में थे। इन पुलिसकर्मियों ने एक के बाद एक मालवाहक वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कुछ वाहनों के शीशे तोड़े गए, जबकि कई वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी गई। जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें गिरफ्तारी की धमकी दी गई। ट्रक मालिकों का कहना है कि पुलिसकर्मी प्रत्येक वाहन के लिए मोटी रकम की उगाही मांगते हैं, और पहले भी उगाही न देने पर मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ की धमकी दी जाती रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि न्यू अलीपुर थाने के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और थाने के रिकॉर्ड की जांच के बाद चार सब-इंस्पेक्टरों की पहचान की गई, जिन्हें निलंबित किया गया। लालबाजार ने स्पष्ट किया कि पार्किंग विवाद के कारण वाहनों में तोड़फोड़ की गई, लेकिन उगाही के आरोपों की जांच की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है, और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT