सांसद बापी हालदार 
कोलकाता सिटी

SIR के खिलाफ तृणमूल कर्मी सड़क पर उतरेंगे : सांसद

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना : SIR के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की है। पार्टी के सांसद बापी हालदार ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और अगर जरूरत पड़ी तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि SIR एक “काला कानून” है, जिसके जरिए आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है और भय का वातावरण बनाया जा रहा है।जयनगर-2 के गडदेवानी अंचल में आयोजित ‘बांग्लार वोटर रक्षा अभियान’ कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद हालदार ने कहा कि राज्य के विभिन्न अंचलों और ब्लॉकों में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि SIR के नाम पर कई जगहों पर लोगों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है और कुछ मामलों में निर्दोष लोगों की जान भी गई है। सांसद ने जनता से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों या धमकियों से भयभीत न हों। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस हर नागरिक के वैध मताधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी नागरिक को उसके नागरिक अधिकारों से वंचित न किया जाए।

बापी ने कहा कि “हमारा संघर्ष जनहित के लिए है। SIR जैसे कानूनों से समाज में विभाजन और डर फैलाने की कोशिश की जा रही है, जिसे तृणमूल कांग्रेस किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देगी।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर गांव और वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक करें और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराएं। यहां उल्लेखनीय है राज्य की सीएम और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एसआईआर के खिलाफ प्रतिवाद रैली में शामिल हुए थे। इस रैली में भारी संख्या में तृणमूल कर्मी और समर्थक शामिल हुए थे।

SCROLL FOR NEXT