कोलकाता सिटी

आज सुबह 9 से 11 बजे 4 प्रमुख मार्गों को खाली रखेगी पुलिस

हावड़ा से आने वाली बड़ी रैली सुबह साढ़े 11 बजे के बाद आएगी दूसरे जिले से आने वाले तृणमूल समर्थक हावड़ा ब्रिज के फुटपाथ से जाएंगे सभा स्थल तक सुबह 4 बजे से ब्रेबर्न रोड को किया जाएगा वनवे, ब्रेबर्न रोड फ्लाईओवर का एक फ्लैंक रैली और दूसरा फ्लैंक वाहनों के लिए स्ट्रैंड रोड पर पार्क होने वाली बसों को स्ट्रैंड बैंक रोड, नया रास्ता, नाफित पट्टी में खड़ी होगी चित्तरंजन एवेन्यू पर पार्किंग होने वाली बसों को: बीके. पाल. के.के.टगौर, ताराचंद दत्ता स्ट्रीट में पार्क किया जाएगा

कोलकाता : सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक ‘शहीद दिवस’ रैली के चलते केंद्रीय कोलकाता समेत उत्तर और दक्षिण कोलकाता के कई हिस्सों में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए कोलकाता पुलिस ने कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत सुबह 9 बजे से 11 बजे तक यातायात सुचारू रखने की योजना बनाई है। पुलिस ने चार प्रमुख सड़कों को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पूरी तरह से साफ रखने का फैसला किया है, यानी इन रास्तों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। इनमें ईएम बाइपास,मां फ्लाईओवर, एजेसी बोस रोड फ्लाईओवर , एजेसी बोस रोड , खिदिरपुर रोड, रेड रोड तक का रास्ता, एजेसी बोस रोड (एक्साइड से पार्क स्ट्रीट क्रॉसिंग तक) और सीआर एवेन्यू का एक हिस्सा शामिल है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम इन रास्तों पर रैली और पार्किंग को रोकना चाहते हैं ताकि दैनिक यात्रियों को असुविधा न हो। हमने आम लोगों से अनुरोध किया है कि वे मेट्रो का उपयोग करें या इन मार्गों से यात्रा करें। अन्य सड़कों पर रैलियों के लिए अलग से होल्डिंग एरिया निर्धारित किए गए हैं ताकि जाम को रोका जा सके।’

वाहनों के पार्किंग को लेकर किये गये कई बदलाव

सोमवार की सुबह ऑफिस यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने कई उपयुक्त कदम उठाये हैं। पुलिस के अनुसार हावड़ा से आने वाली बड़ी रैली सुबह साढ़े 11 बजे के बाद आएगी। दूसरे जिले से आने वाले तृणमूल समर्थक हावड़ा ब्रिज के फुटपाथ से सभा स्थल तक जाएंगे। इसके अलावा सुबह 8 से 11 बजे के बीच हावड़ा स्टेशन ट्रेन से पहुंचने वाले तृणमूल समर्थकों के लिए वहां पर भोजन की व्यवस्था की गयी है ताकि उनके अचानक आने से जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके अलावा सुबह 4 बजे से ब्रेबर्न रोड वनवे को किया जाएगा। ब्रेबर्न रोड फ्लाईओवर का एक फ्लैंक रैली और दूसरा फ्लैंक वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। स्ट्रैंड रोड पर पार्क होने वाली बसों को स्ट्रैंड बैंक रोड, नया रास्ता, नाफित पट्टी में खड़ी होगी। वहीं उत्तर 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, बीरभूम से आकर चित्तरंजन एवेन्यू पर पार्किंग होने वाली बसों को बीके. पाल. के.के.टगौर, ताराचंद दत्ता स्ट्रीट में पार्क किया जाएगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर अन्य सड़कों पर भी वाहनों को पार्क किया जाएगा।


SCROLL FOR NEXT