सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल ने हाल ही में तारकेश्वर स्टेशन और शेराफुली-तारकेश्वर सेक्शन में टिकट जांच अभियान चलाया। यह अभियान प्रमुख मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ. उदय शंकर झा के मार्गदर्शन में चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य वैध टिकट के साथ यात्रा करने के महत्व के बारे में यात्रियों में जागरूकता बढ़ाना और बिना टिकट और अनियमित यात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना था। अभियान में यात्रा टिकट परीक्षकों और आरपीएफ कर्मियों की टीम ने भाग लिया। जांच अभियान के परिणामस्वरूप बिना टिकट और अनियमित यात्रा के 316 मामले पकड़े गए। मौके पर ही कुल 1,10,575 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा स्टेशन, ट्रेनों तथा परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया। साफ-सफाई में बाधा डालने वाले यात्रियों पर जुर्माना भी लगाया गया।