कोलकाता सिटी

इंटाली में 2.66 करोड़ की लूट मामले में टिपर सहित तीन गिरफ्तार

अभियुक्तों में कंपनी का कर्मचारी भी है शामिल

कोलकाता : इंटाली थानांतर्गत फिलिप्स मोड़ पर 2.66 करोड़ रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम संजीव दास, मो.सरफराज और ऋजु हाजरा है। इनमें से ऋजु फ़रेक्स कंपनी का कर्मचारी है और उसने ही लूटेरों को टिप दिया था। वहीं संजीव दास मामले में गिरफ्तार ऋजु का रिश्तेदार है और उसने लूटेरों और ऋजु के बीच मध्यस्ता की थी। इसके अलावा अभियुक्त सरफराज ने लूट को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ पहले कई लूट के मामले दर्ज है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले में फरार अन्य लोगों की तलाश कर रही है। कोलकाता पुलिस के एंटी डकैती सेक्शन के अधिकारियों ने अभियुक्तों को जांच के दौरान पकड़ा है। यहां उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर जब एक टैक्सी में सवार होकर फ़रेक्स कंपनी के दो कर्मी 2.66 करोड़ रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे तभी हथियार की नोक पर लूटेरों ने उन्हें बंधक बना लिया और रुपये लूट कर फरार हो गये।


SCROLL FOR NEXT