तस्करों के पास से बरामद जाली नोट 
कोलकाता सिटी

घर में बैठकर छाप रहेे थे जाली नोट, तीन तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने प्रिंटर और 15 हजार रुपये के जाली नोट जब्त किये

कोलकाता : महानगर के एक मकान के अंदर जाली नोट छापने और उसकी तस्करी करने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम आलोक नाग (58), अयन नाग (33) और श्याम बाबू पासवान (36) हैं। इनमें से आलोक और अयन नरेन्द्रपुर के रहनेवाले हैं और श्यामबाबू उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ इलाके का रहनेवाला है। अभियुक्तों के पास से 15 हजार रुपये के जाली नोट जब्त किये गये। जब्त नोट 500, 200 और 100 रुपये के हैं। गुरुवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 28 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग पाटुली थाना इलाके में जाली नोट की तस्करी करने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने इलाके में नजरदारी बढ़ा दी। नजरदारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। उनके पास से 9200 रुपये के जाली नोट जब्त किये गये। अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि वे लोग अपने घर में पेपर, प्रिंटर और ग्लीटर पेन की मदद सेे जाली नोट छाप रहे थे। अयन और आलोक नाग की निशादेही पर पुलिस ने उनके कमरे में छापामारी की। छापामारी के दौरान वहां से कई अर्द्धनर्मिमित जाली नोट सहित अन्य दस्तावेज जब्त किये गये। आरोप है कि अभियुक्त सफेद पन्ने पर 50 रुपये का जाली नोट भी तैयार कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। फिलहाल एसटीएफ अधिकारी अभियुक्तों से पूछताछ कर पता लगा रहे हैं कि उन्होंने अब तक कितने रुपये के जाली नोट बाजार में खपाये हैं और उनके गिरोह में कितने लोग शामिल हैं।

SCROLL FOR NEXT