कोलकाता सिटी

पंचशायर में सट्टा लिखने के आरोप में दो गिरफ्तार

अभियुक्तों के पास से 11 हजार नकद और अन्‍य सामान बरामद

कोलकाता : पंचशायर थानांतर्गत चक गरिया इलाके में सट्टा लिखने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम सौमेन हाल्दार और समीर सिकदर हैं। उनके पास से सट्टा पैड, 11 हजार नकद सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के एआरएस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग पंचशायर इलाके में सट्टा लिख रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्तों को पकड़ा है।


SCROLL FOR NEXT