कोललकाता : महानगर में डिलिवरी देने गये एक डिलिवरी बॉय की स्कूटी चुराने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना कसबा थानांतर्गत बंडेल गेट इलाके की है। अभियुक्तों के नाम आरजू बख्श, यश लालवानी और विवेक यादव हैं। तीनों को तिलजला इलाके से पकड़ा गया है। अभियुक्तों के पास से चुरायी गयी स्कूटी बरामद की गयी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक एक डिलिवरी बॉय ने शिकायत दर्ज करायी थी कि जब वह बंडेल गेट के निकट सामान की डिलिवरी करने गया था तभी किसी ने उसकी स्कूटी चुरा ली। युवक ने पुलिस को बताया कि वह घर में रोजगार करनेवाला एक मात्र सदस्य है। स्कूटी चोरी होने के कारण वह काम नहीं कर पाएगा और उसकी नौकरी चली जाएगी। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई अजीत गुप्ता ने जांच शुरू की। जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी की फुटेज को खंगालकर पुलिस ने चोर आरजू बख्श को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि चोरी करने के दो घंटे बाद ही उसने स्कूटी को यश लालवानी और विवेक यादव को मात्र 9 हजार रुपये में बेच दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के पास से स्कूटी बरामद की गयी।