फाइल फोटो 
कोलकाता सिटी

कोलकाता से नेपाल जा रहा सोयाबीन तेल लदा ट्रक गायब, तीन आरोपी गिरफ्तार

भवानीपुर थाना इलाके की घटना

कोलकाता : कोलकाता से नेपाल भेजे जा रहे लाखों रुपये मूल्य के सोयाबीन तेल से भरे ट्रक के रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने के मामले में भवानीपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राजेश कुमार, मैनुद्दीन (35) और प्रीतम पाल (34) बताए गए हैं। पुलिस ने तीनों को हुगली जिले के बैद्यबाटी इलाके से पकड़ा है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मैनुद्दीन और प्रीतम पाल उत्तर 24 परगना जिले के बासुदेवपुर के निवासी हैं, जबकि मुख्य आरोपी और ट्रक चालक राजेश कुमार की भूमिका इस पूरे मामले में संदिग्ध पाई गई है। सोमवार को पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को अलीपुर अदालत में पेश किया। अदालत ने ट्रक चालक राजेश कुमार को 9 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। साथ ही पुलिस द्वारा मांगी गई टीआई (पहचान परेड) की अनुमति भी अदालत ने दे दी है। वहीं, अन्य दो आरोपियों मैनुद्दीन और प्रीतम पाल को 3 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि 30 नवंबर को करीब 21 लाख रुपये मूल्य का सोयाबीन तेल कोलकाता से नेपाल भेजने के लिए एक ट्रक में लोड किया गया था। लेकिन निर्धारित समय पर जब ट्रक गंतव्य तक नहीं पहुंचा, तब कंपनी और संबंधित एजेंसियों को गड़बड़ी का शक हुआ। इसके बाद भवानीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई।

जांच के दौरान यह भी पता चला कि ट्रक चालक राजेश कुमार का मोबाइल फोन अचानक बंद हो गया था, जिससे उसकी लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो गया। आगे की जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि राजेश कुमार किसी अन्य व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर ट्रक चला रहा था।

भवानीपुर थाना पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीर मानते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सोयाबीन तेल को कहां और किस मकसद से गायब किया गया, साथ ही इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। जांच जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।

C

SCROLL FOR NEXT